अब चाहे कैसी भी हो एमर्जेंसी… डायल 112

By: Nov 29th, 2018 12:12 am

देवभूमि से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश को दिया तोहफा; अग्निकांड, एंबुलेंस, पुलिस सहायता आदि के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने का झंझट खत्म

मंडी –आपात स्थितियों के लिए सिंगल कांटेक्ट नंबर लांच करने वाला हिमाचल प्रदेश देश को पहला राज्य बन गया है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ईआरएसएस) को लागू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में मंडी से प्रदेश व देश के लिए एमर्जेंसी रिस्पोंस सपोर्ट सिस्टम लागू किया है, जिसके बाद देश भर में हर प्रकार की आपात स्थिति में 112 नंबर पर ही सारी सहायता मिलेगी। अब आगजनी के लिए 101, एंबुलेंस तथा आपदा प्रतिक्रिया के लिए 102 और पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर सहित सभी आपातकालीन नंबरों को याद रखने का झंझट खत्म कर दिया गया है। अब यह सारे काम 112 डायल करने के साथ ही संभाव हो जाएंगे। यह नंबर बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसे अमरीका में 911 करता है। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश को एक और महिला बटालियन देने का भी आश्वासन दिया है। इस सिस्टम की लांचिंग अवसर पर विपासा सदन में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार महिला बटालियन का प्रोपोजल भेजे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ईआरएसएस लागू होने से देशभर में चौबीस घंटे प्रभावी प्रतिक्रिया प्रणाली के लिए केवल एक आपातकालीन नंबर की सुविधा प्राप्त होगी। जो आपदा अथवा विपत्ति में नागरिकों की सेवा के लिए व्वायस कॉल, एसएमएस, ई-मेल, सार्वजनिक परिवहन इत्यादि में पैनिक बटन जैसी विभिन्न व्वायस एवं डाटा सेवाओं से इनपुट प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को व्वायस अथवा डाटा से जोड़ कर विपत्ति में व्यक्ति के स्थल की पहचान हो सकेगी और मुसीबत में व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा डिवीजन का सृजन किया गया है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक वेबयुक्त अन्य योजनाएं भी शुरू की गई हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर ईआरएसएस की वेबसाइट व ऐप की भी शुरुआत की। इस अवसर पर योजना का एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना के प्रभावी क्रियावयन के लिए 4.71 करोड़ रुपए तथा 13 वाहन प्रदान किए हैं। इस योजना की विशिष्टता है कि वालंटियर भी अपने आपको योजना के अंतर्गत पंजीकृत करवा सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद अनुराग ठाकुर व राम स्वरूप शर्मा और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App