अब तीन हजार रुपए मिलेगी बुढ़ापा पेंशन

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

ऊना—उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नॉन पेंशनर पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की बुढ़ापा पेंशन को अक्तूबर, 2018 से 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ग्रांट के तहत राज्य सरकार द्वारा कुछ कोर्स के लिए आय सीमा को भी तीन लाख रुपए से बढ़ाकर सात लाख रुपए कर दिया है। उपायुक्त बुधवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि 2016 में 723 पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के 23 आश्रितों को, 2017 मंे 1090 पूर्व सैनिकों तो शहीद सैनिकों के 11 आश्रितों और वर्ष 2018 में 400 पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के 11 आश्रितों को विभिन्न विभागों में नौकरियां प्रदान की गई हैं। बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा जिला में पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित जमीन को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जमीन उपलब्ध होने पर इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सीएसडी कैंटीन ऊना में पार्किंग की सुविधा न होने का मामला भी रखा जिस बारे उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने गत तीन माह की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला में इस दौरान 55 पूर्व सैनिकों व 128 विधवाओं को जिन्हें किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिलती है को लगभग साढ़े 11 लाख रुपए की राशि बतौर बुढ़ापा पेंशन वितरित की गई।  उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों व विधवाओं के बच्चोंं को जहां शिक्षा ग्रांट हेतु कुल 211 आवेदन ऑनलाइन भेजे जा चुके हैं तो वहीं प्रधानमंत्री स्कॉरशिप ग्रांट के  लिए 15 मामलों को ऑनलाइन भेजा जा चुका है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2018 है। उन्हांेने बताया कि गत तिमाही के दौरान सैनिक की अकस्मात मृत्यु होने पर 15 हजार रुपए की फौरी राहत जिला कार्यालय द्वारा झंडा निधि दिवस से दो परिवारों को 30 हजार रुपए प्रभावितों के परिजनों को वितरित किए हैं। इसके अलावा एक्सग्रेशिया ग्रांट के तहत कुल तीन विधवाओं को 15 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी अवधि के दौरान जहां 22 पारिवारिक पेंशन के मामले संबंधित कार्यालय को भेजे गए हैं तो वहीं 42 पूर्व सैनिकों व विधवाओं के आश्रित प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। बैठक में उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघवीर सिंह, सीएमओ डा. रमण शर्मा, जीएम डीआईसी अंशुल धीमान, डीपीडीओ एके राणा, कर्नल टीएस जसवाल, कर्नल एसएस गौराया, कैप्टन प्रीतम डढवाल, कैप्टन सुशील, यशपाल, नायब सूबेदार मान चंद सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App