अमरेंदर ने ठुकराया पाक का न्योता

By: Nov 26th, 2018 12:01 am

कहा; सीमा पार से भारतीय जवानों को बनाया जा रहा निशाना, तो कैसे जाएं पाकिस्तान

चंडीगढ़ -पंजाब के सीएम अमरेदर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार करतारपुर गलियारे के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सरकार का आमंत्रण ठुकरा दिया है। कैप्टन सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें पाक सरकार की तरफ से आमंत्रण मिला है, लेकिन जब सीमा पार से लगातार भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया जा रहा है और पंजाब में आतंकी हमले हो रहे हैं, इस स्थिति में वह पाकिस्तान नहीं जा सकते। उन्होंने ट््वीट किया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने का सपना टूटता रहा है। करतारपुर गलियारा समारोह में शामिल होने के पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय तथा अन्य के आमंत्रण को अस्वीकार करता हूं। उम्मीद है वाहे गुरु हमें शांति और सद्भाव का आशीर्वाद देंगे। पाक सरकार ने 28 नवंबर को करतारपुर गलियारा शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कैप्टन सिंह और पंजाब के मंत्री नवजोत सिद्धू को आमंत्रित किया है। वहीं भारतीय सीमा के भीतर आने वाले गलियारे के हिस्से का शिलान्यास उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26 नवंबर को करेंगे। उल्लेखनीय है कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी ने करतारपुर में अपने जीवन के 18 साल व्यतीत किए थे। भारत सरकार ने ‘करतारपुर साहिब गलियारे’ का विकास करने तथा इस पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हवाई अड्डे जैसी सुविधा विकसित करने का निर्णय किया है, जहां वीजा, ट्रांजिट और कस्टम की सभी सुविधाएं होंगी। भारत की अपील पर पाक भी सीमा पर करतारपुर तक गलियारे के विकास पर सहमत हुआ है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App