अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने वाला जालौन से गिरफ्तार

By: Nov 3rd, 2018 1:55 pm
अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने वाला जालौन से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमला करने की धमकी देने वाले युवक को जालौन से गिरफ्तार किया है।राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ0 पी0 सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि यूपी एटीएस को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जानकारी मिली थी। उसके बाद एटीएस ने सहयोगी संगठनों से मदद मांगी। साइबर क्षमताओं का प्रयोग करते हुए कुछ ही देर में आरोपी युवक को ट्रैक कर लिया। उसे जालौन जिला मुख्यालय उरई से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद युवक का कंप्यूटर तथा फोन जब्त कर लिया। पकड़े गये युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने ई-मेल अकाउंट बनाने के लिए एक फर्जी आधार कार्ड भी बनाया था। एटीएस ने फर्जी आधार कार्ड को भी बरामद कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट आदि की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार्जशीट दाखिल की जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 साल तीन माह उम्र के युवक ने अपने पिता से पैसा लेकर एक हजार यूएस डालर के बिटकॉइन खरीदे और उसके दाम बढ़ने से वह काफ खुश था। इसी बीच इंटरनेट पर एक व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ और उसने ज्यादा मुनाफे का लालच दिया और सारे बिटकॉइन जिनकी कीमत करीब 300 डालर थी हड़प लिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App