अमेरिका के सुरक्षा प्रमुख ने कहा- ईरान को आखिरी बूंद तक निचोड़ा जाएगा

By: Nov 13th, 2018 5:30 pm

सिंगापुर – ईरान पर लगाए गए आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंधों के बीच अमेरिका ने एक बार फिर से उसे धमकी दी है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश ईरान को इतना निचोड़ देगा कि उसके अंदर केवल गुठली ही बची रह जाएगी। बोल्टन ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब एक सप्ताह पहले ही ईरान पर कड़े प्रतिबंध लागू हुए हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलकर एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App