आग की भेंट चढ़ा मकान

By: Nov 13th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव डंगोह खास में आग लगने से टिनपोशनुमा मकान जलकर राख हो गया। उक्त हादसे में करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व. रूप चंद के टिनपोश घर में सोमवार बाद दोपहर डेढ बजे अचानक आग लग गई। घर से आग ली लपटे उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जिससे काफी लोग तुरंत इकट्ठे हो गए और उन्होंने पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर सड़क से जा रहे पानी के टैंकर वाले ने भी आग लगी देख पानी का टैंकर घर के समीप पहुंचा दिया। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। पीडि़त परिवार के सुरेंद्र सिंह जोकि मिस्त्री का कार्य करता है, उसकी पत्नी नीता देवी, अक्षय, सिमरन के अलावा स्थानीय वासी कुशल जसवाल, अशोक जसवाल ने बताया कि आग लगने से एक कूलर, आठ रजाइयां, बेड, गद्दे, बिस्तर, एक सिलाई मशीन, रसोई का सामान, दो क्विंटल गेंहू, 50 किलोग्राम चावल, कपडे़, छह घर के दरवाजे और लकड़ी का काम करने वाले औजार जलकर राख हो गए। जिससे उन्हें दो लाख का नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि जब आग लगी तो पीडि़त सुरेंद्र के घर कोई नही था। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र बीपीएल परिवार से है और लकड़ी का कार्य करके रोजी रोटी चलाता है। अब आग से राशन एवं अन्य सामान जल जाने से उसे रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मदद की गुहार लगाई है। उधर चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल और नुकसान जायजा लिया है। आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App