आज आठ देशों के 30 सेटेलाइट अंतरिक्ष भेजेगा भारत

By: Nov 29th, 2018 12:07 am

उड़ान : एक और इतिहास रचेगा इसरो, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर में उल्टी गिनती शुरू

 चेन्नई -भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) सी-43 की मदद से गुरुवार सुबह भारत के हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट और आठ देशों के 30 अन्य सेटेलाइट छोड़ेगा। विदेशी उपग्रहों में 23 अमरीका से हैं। इस लांच के लिए बुधवार सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में उल्टी गिनती शुरू हो गई। यह पीएसएलवी की 45वीं उड़ान होगी। इसरो ने बुधवार को एक बयान जारी कहा कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी-सी43 की उड़ान के लिए उल्टी गिनती बुधवार सुबह 5ः58 पर शुरू हो गई। गुरुवार सुबह 9ः58 पर पीएसएलवी-सी43 अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा। एजेंसी ने कहा कि इमेजिंग सेटेलाइट पृथ्वी की निगरानी के लिए इसरो द्वारा विकसित किया गया है। यह पीएसएलवी-सी43 मिशन का प्राथमिक उपग्रह है। यह उपग्रह सूर्य की कक्षा में 97.957 डिग्री के झुकाव के साथ स्थापित किया जाएगा और इसकी आयु करीब पांच साल है। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट का प्राथमिक लक्ष्य पृथ्वी की सतह का अध्ययन करना है। इन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए उसके वाणिज्यिक अंग के साथ वाणिज्यक करार किया गया है। पीएसएलवी इसरो का तीसरी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है। एजेंसी ने कहा कि हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट के साथ 30 विदेशी उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे, जिनमें एक माइक्रो और 29 नैनो सेटेलाइट होंगे। ये उपग्रह आठ देशों के हैं। जिन देशों के उपग्रह भेजे जाएंगे उनमें अमरीका (23 सेटेलाइट) तथा आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड एवं स्पेन (प्रत्येक का एक उपग्रह) शामिल हैं। इन देशोें के हैं उपग्रह भारत जिन देशों के उपग्रह भेजेगा उनमें अमरीका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड एवं स्पेन के नाम शामिल हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App