आरएचपीएस एनजेएचपीएस की टीमें फाइनल में

By: Nov 30th, 2018 12:10 am

रामपुर बुशहर—एसजेवीएन के तत्त्वावधान में रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा आयोजित की जा रही अंतर परियोजना कबड्डी टूर्नामेंट मंे बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरएचपीएस और एनजेएचपीएस की टीमों ने प्रतियोगिता के फाइनल मे प्रवेश किया। आरएचपीएस मैदान दत्तनगर मे चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच रामपुर एचपीएस और एलएचईपी के मध्य खेला गया,  जिसे रामपुर एचपीएस ने 53-21 से जीता। जबकि दूसरा मैच एनजेएचपीएस और निगम कार्यालय के मध्य खेला गया, जिसमंे एनजेएचपीएस ने 50-15 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आरएचपीएस एवं निगम कार्यालय के मध्य खेला गया, जिसमंे आरएचपीएस की टीम ने 42-20 की बड़ी जीत हासिल की। वहीं, प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल एनजेएचपीएस एवं एलएचईपी के मध्य खेला गया, जिसमंे एनजेएचपीएस की टीम ने 53-23 की शानदार जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App