आर्मी भर्ती को 5700 रजिस्ट्रेशन

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—इंडियन आर्मी की खुली भर्ती को लेकर युवाओं में खासा जोश है। 14 दिनों के अंदर तीन जिलों से 5700 युवाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवा दी है। इंडियन आर्मी की बेवसाइट आगामी 27 दिसंबर तक खुली रहेंगी। उसके बाद चाहकर भी युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए युवा जल्द से जल्द आवेदन करना सुनिश्चित करें।बता दें कि ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में 12 से 22 जनवरी तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर, ऊना व हमीरपुर के युवा ही भाग ले सकेंगे। इंडियन आर्मी की बेवसाइट पर धड़ाधड़  रजिस्ट्रेशन हो रही है। आर्मी की बेवसाइट 13 नवंबर से ओपन की गई है। मंगलवार तक साढ़े पांच हजार से अधिक युवाओं ने भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा दी है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए सभी युवा जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। आर्मी की खुली भर्ती में सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर और टे्रडमैन पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इंडियन आर्मी की साइट पूरे भारत वर्ष में एक साथ चलाई जा रही हैं। इसके चलते साइट पर ज्यादा वर्कलोड बढ़ने से साइट धीमी पड़नी शुरू हो जाती है। इसके चलते कई युवा चाहकर भी आवेदन नहीं कर पाते हैं। इच्छुक युवा सेना भर्ती स्थल पर जाने से पूर्व अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड, सभी जरूरी मूल प्रमाण पत्रों की दो-दो फोटोकॉपी और 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना सुनिश्चित करें। भर्ती के साथ-साथ सभी हिमाचल प्रदेश, यूनियन प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा (जिला गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के अलावा) के उम्मीदवार जिन्हांेने पांच अक्तूबर 2018 से तीन नवंबर 2018 के बीच धर्मगुरू (आरटी जेसीओ) और हवलदार (एसएसी) (एचएवी एसएसी) के पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी की साइट पर किया हुआ है , उनकी भर्ती भी ऊना मैदान में ही आयोजित की जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App