आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में वापसी की उम्मीद: हार्दिक

By: Nov 20th, 2018 2:33 pm

अहमदाबाद-चोट के कारण लगभग दो माह से टीम इंडिया से बाहर रहे स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक बार फिर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया में आगामी जनवरी में होने वाली एक दिवसीय सीरीज़ तक उनकी टीम में निश्चित तौर पर वापसी हो जायेगी।हार्दिक ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि पिछले एक सप्ताह से वह मुंबई में निजी तौर पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर चुके हैं। वह जल्द से जल्द टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनवरी में आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय शृंखला के लिए वह टीम में होंगे। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी का अभ्यास अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि उनकी वापसी भी जबरदस्त होगी। इससे पहले वह टेस्ट और टी 20 मैंचों का एक दर्शक की तरह लुत्फ उठायेंगे। आस्ट्रेलिया और भारत दोनो ही टीमें मजबूत हैं लेकिन जीत उसी की होगी जो बेहतर प्रदर्शन करेगा।
गत 19 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करने के दौरान हार्दिक को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया था और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। हार्दिक ने कहा कि उनकी चोट भी अब काफी बेहतर है।क्रिकेट को पहला प्यार बताते हुये हार्दिक ने कहा कि वह विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी बहुत मज़ा करते हैं। पर विज्ञापन करने के चलते वह मैदान पर प्रदर्शन संबंधी कोई भी दबाव महसूस नहीं करते। मैदान पर तो उनका पूरा ध्यान इसी पर रहता है कि वह शत प्रतिशत प्रदर्शन करें और टीम जीते।एक अन्य सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा कि वह यूथ आइकॉन (युवाओं का आदर्श) होने के चलते अच्छा महसूस करते हैं। वह जानते हैं कि युवा उन्हें देखते रहते हैं इसलिए ऐसा कुछ करते रहना चाहते हैं जिससे युवा उनसे सीख ले सकें।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App