इस हफ्ते की फिल्म : ठग्स ऑफ  हिंदुस्तान

By: Nov 11th, 2018 12:06 am

निर्देशक : विजय कृष्ण आचार्य

कलाकार : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख

दिव्य हिमाचल  की रेटिंग : * **/5

फिल्म की कहानी हमें पुराने वक्त की याद दिलाती है। जिस समय अंग्रेजों का भारत  में कब्जा था। ‘फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ सन् 1795 के उस दौर की कहानी बताती है, जब हिंदुस्तान की लगभग रियासतों पर अंग्रेजों ने अपना कब्जा कर लिया था, और जो रियासतें बची-खुची थीं उनपर भी उनकी नजर थी। ऐसी ही एक रियासत रौनकपुर को अंग्रेज कमांडर जॉन क्लाइव लॉयड ओवेन धोखे से कब्जा लेता है। वहां के नवाब मिर्जा सिकंदर बेग (रोनित रॉय) के परिवार को अंग्रेज मार देते हैं, लेकिन उसकी बेटी जफीरा (फातिमा सना शेख) को राज्य का वफादार खुदाबख्श आजाद (अमिताभ बच्चन) बचा कर ले जाता है। उस बच्ची को वह अंग्रेजों से छिपा कर रखता है और उसी दौरान खुद भी छिपकर भारत को आजादी दिलाने के लिए अपनी सेना तैयार करता है। फिर अंग्रेजों के खिलाफ  गुरिल्ला युद्ध छेड़ देता है। इस जंग में जफीरा भी अपने परिवार का बदला लेने के लिए उसके साथ है।

आजाद की बढ़ती ताकत से परेशान अंग्रेज उसे उसी के अंदाज में मात देने के लिए किसी शातिर आदमी को तलाशते हैं। उनकी तलाश फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) पर पूरी होती है।  क्यों फिरंगी को पैसा कमाना है उसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार होता है क्योंकि वह वैसे भी  एक छोटा-मोटा ठग है। वह अंग्रेजों के लिए ठगों को पकड़वाने का काम करता है। वहीं सुरैया (कैटरीना कैफ) एक नाचने वाली है। फिरंगी उसका आशिक है। अंग्रेजों की योजना के मुताबिक फिरंगी ठगों की सेना में अंग्रेजों का मुखबिर बनकर शामिल हो जाता है। क्या फिरंगी अंग्रेजों के प्लान को पूरा कर पाता है या फिर वह भी उन्हें भी ठग लेता है। इसका जवाब आपको सिनेमाघर में जाकर ही मिल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App