ईश्वरन, शंकर के अर्धशतक, भारत ए 4/248

By: Nov 30th, 2018 2:46 pm

वानगरेई-अभिमन्यु ईश्वरन(56) और विजय शंकर(नाबाद 60) के अर्धशतकों से भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ यहां तीसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 248 रन बना लिये।भारत ए टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी ओपनिंग जोड़ी रविकुमार समर्थ तथा ईश्वरन ने पहले विकेट के लिये 98 रन की मजबूत साझेदारी से टीम को बढ़िया शुरूआत दिलाई। मेहमान टीम ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 69 ओवर में चार विकेट पर 248 रन बना लिये हैं और उसके छह विकेट अभी सुरक्षित हैं।समर्थ ने 79 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 47 रन बनाये। वह अपने अर्धशतक से तीन रन ही दूर थे कि अनुभवी कीवी गेंदबाज़ डग ब्रेसवेल ने उनहें रचिन रविंद्रा के हाथों कैच कराकर भारत का पहला विकेट निकाल दिया। ईश्वरन ने 108 गेंदों की पारी में सात चौके लगाकर 56 रन बनाये। अंकित बावने 10 रन और कप्तान करूण नायर 19 रन ही बना पाये। दिन की समाप्ति तक शुभम गिल और शंकर ने फिर पांचवें विकेट के लिये 98 रन की अविजित साझेदारी कर भारत ए को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। गिल 80 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन और शंकर 78 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। कीवी टीम के लिये ब्रेसवेल ने 43 रन पर दो विकेट लिये।भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच बारिश से प्रभावित पिछले दो गैर आधिकारिक टेस्ट मैच माउंट मानगनुई और हैमिल्टन में ड्रॉ समाप्त हुये थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App