एचआरटीसी बस पर डंडों-पत्थरों से हमला

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—शराब के नशे में धुत्त तीन शराबियों ने निगम की बस से जमकर तोड़फोड़ की है। वहीं, बस चालक-परिचालक से भी हाथापाई की गई है। शराबियों को सवारियों से दुर्व्यव्हार करने पर परिचालक ने बस से नीचे उतारा था। फिर क्या था बदले की भावना में उबल रहे तीनों शराबियों ने बस के पीछे निजी गाड़ी लगा दी। सड़क के बीच गाड़ी लगाकर पहले चालक से हाथापाई की फिर डंडों व पत्थर से बस के शीशे तोड़ दिया। चालक साइड की खिड़कियों के शीशे डंडे से तोड़ गए हैं। बस की हैडलाइट्स का भी तोड़ दिया गया। बस में बैठी सवारियां यह सब देकर दंग रह गई। खिड़की के पास बैठी कुछ सवारियां डंडों के प्रहार से बाल बाल बच गईं। इसके बाद बस आपरेटरों ने पुलिस को सूचित किया है। वाकया शाम को हमीरपुर से अवाहदेवी वाया बगवाड़ा बस का है। जानकारी के अनुसार निगम की बस हमीरपुर-अवाहदेवी अड्डा से करीब चार बजे शाम को चल पड़ी। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे बोहणी की तरफ से कुछ लोग बस में शराब के नशे में धुत्त होकर बैठ गए। उन्होंने इस कद्र शराब पी रखी थी कि सवारियां से बात करने की समझ तक खो बैठे थे। परिचालक ने सवारियां से दुर्व्यव्हार करने पर तीनों शराबियों को बस से नीचे उतार दिया। इसके बाद बदले की भावना में तीनों शराबियों ने एक निजी गाड़ी के माध्यम से बस का पीछा शुरू कर दिया। बरनोट के पास बस से आगे निकलकर बीच सड़क निजी कार को खड़ा कर दिया। कार से उतरकर तीनों ने चालक से हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते तीनों ने डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए। बस के अंदर बैठी सवारियां चीख उठीं। खिड़की के पास बैठी सवारियां हमलावरों के प्रहार से बाल-बाल बच गईं। बस आपरेटरों ने तीनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सभी नशे की हालत में गंदी-गंदी गालियां निकाल रहे थे। वहीं, बस परिचालक व चालक को भरा बुला कहा जा रहा था। जब तीनों शराबी नहीं माने तो मजबूरन पुलिस को सुचित किया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही तीनों मौके से फरार हो गए। उन्होंने निगम को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। बस आपरेटारों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बस चालक मनमोहन कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक तीनों की सही पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस हरेक पहलू से तीनों की तलाश में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि निगम की बस से तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App