ऐम पब्लिक स्कूल में ‘यह देश है वीर जवानों का’

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर—ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में भाग-दो वार्षिक समारोह मनाया गया। डा. ऋषि राम वेदन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कक्षा बारहवीं की छात्राओं की ने उन्हें तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। संस्कृत अध्यापक अनुज कुमार ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यातिथि चेयरमैन कालीदास, प्रधानाचार्य राजेश कौशल, उपप्रधानाचार्य शशि बाला एवं स्कूल अकादमिक संजीव बिंजोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना स्वागतम गीत एवं दुर्गा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा प्रथम के नन्हे कलाकारों ने इनती सी हंसी, यह देश है वीर जवानों का व पानी फनी डांस ने अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। कक्षा चतुर्थ, छठी, आठवीं व दसवीं कक्षा की प्रस्तुतियों, बंगाली नृत्य, क्लासिकल नृत्य कर जगह हर तरफ हर कहीं, पंजाबी नृत्य, देश भक्ति नृत्य, भूतनाथ नृत्य, लघु नाटिका, वंक का रिजल्ट, गलती से मिस्टेक, पौमी के सोलो नृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य राजेश कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न गतिविधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में चयनित विद्यार्थियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों को अलग-अलग क्रिया-क्लापों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने भाषणा में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम व अन्य टिप्स देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, स्कूल अकादमिक डीन ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App