ओपी ठाकुर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव

By: Nov 11th, 2018 12:05 am

नाहन—हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा जिला सिरमौर के युवा कांग्रेस नेता प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर को पदोन्नति देकर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है । ओपी ठाकुर अब प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव होंगे। जिला सिरमौर से युवा नेता की नियुक्ति से सिरमौर के युवाओं में खुशी का माहौल है । प्रदेश युवा महासचिव पद पर नियुक्ति के लिए ओपी ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास,  रेणुका विधानसभा के विधायक विनय कुमार, हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव जगदेव गागा, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर, पूर्व युकां अध्यक्ष व विधायक विक्रमादित्य सिंह का आभार प्रकट किया है । ओपी ठाकुर ने कहा कि संगठन ने उनके कार्य को देखते हुए पदोन्नति देकर प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी तथा आगामी लोकसभा चुनावों में युवा कांग्रेस बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ओपी ठाकुर ने कहा कि वह 2006 से संगठन में काम कर रहे हंै और एनएसयूआई में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर काम करते हुए युवा कांग्रेस में प्रदेश के पदाधिकारी बने हैं। वर्ष 2009 में नाहन कालेज के निर्वाचित अध्यक्ष बने, वर्ष 2011 से जुलाई 2016 तक दो बार जिला सिरमौर के निर्वाचित अध्यक्ष रहे तथा संगठन के प्रति कार्यों को देखते हुए अगस्तए 2016 में  वर्तमान विधायक व उस समय युकां अध्यक्ष विक्त्रमादित्य सिंह द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव पद पर तैनाती की गई। उसके लगातार प्रदेश सचिव पद पर कांग्रेस पार्टी व युवा कांग्रेस के लिए संगठन के लिए कार्य करते हुए अब प्रदेश महासचिव पद पर पदोन्नति की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से लगातार संगठन के लिए कार्य कर रहे है और आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मात्र 29 वर्ष की उम्र में प्रदेश महासचिव का पद मिलना मेरे लिए ख़ुशी की बात है । उन्होंने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App