कार डीलर्ज के चेहरे पर लौटी रोनक

By: Nov 26th, 2018 12:01 am

मनीमाजरा में कार बाजार का आगाज, लंबे समय से चल रही मांग पूरी

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा कार बाजार के मनीमाजरा में सुनिश्चित किए गए नए स्थल की रविवार 25 नवंबर को विधिवत रूप से शुरुआत हो गई। इसका शुभारंभ चंडीगढ़ के मेयर देवेश मोदगिल ने किया । इस शुभारंभ से कार डीलरों के चेहरे खुशी से दमक रहे थे। इस अवसर पर असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन, पार्षद अनिल दबे, हरदीप सिंह, राजेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल और राज बाला मलिक सहित अन्य पार्षद भी मौजूद थे। चंडीगढ़ कार बाजार डीलर्ज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट गुलशन कुमार ने बताया कि नगर निगम मेयर देवेश मोदगिल और निगम आयुक्त केके यादव के प्रयासों से ही कार डीलर्ज को कार बाजार लगाने के लिए उपयुक्त स्थल मिल पाया है। अब हर रविवार से यह कार बाजार यहां मनीमाजरा में ही लगेगा। इस मौके पर मेयर दिवेश मौदगिल ने कार बाजार के डीलरों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने वादे अनुसार कार बाजार को यहां शिफ्ट करवा दिया है। इस मौके पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद मेंबर और असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने कार बाजार के डीलरों को बधाई दी बता दें कि यह कार बाजार पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-सात में लगता था, पर वहां के दुकानदारों की ओर से अदालत में किए केस के बाद नगर निगम ने यह बाजार हल्लो माजरा में शिफ्ट कर दिया था। निगम की ओर से यह बाजार शिफ्ट किए जाने को लेकर कार बाजार के डीलर संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने नगर निगम प्रशासन सहित मेयर दिवेश मौदगिल से इस कार बाजार को शिफ्ट किए जाने की मांग की थी। नगर निगम की ओर से यहां शिफ्ट किए गए बाजार के बाद कार बाजार के डीलरों के चेहरे खुशी से चमक गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App