कृषि-बागबानी-मत्स्य विभाग लोगों तक पहुंचाएं योजनाएं

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

 चंबा—खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि कृषि एबागवानी और पशुपालन विभाग की विशेषकर ग्रामीण आर्थिकी को मजबूती देने में सबसे अहम भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि यह तीनों विभाग अपनी योजनाओं को सही मायनों में धरातल पर लाने को लेकर गंभीरता बरतें, ताकि विभागीय योजनाओं और स्कीमों का जो लाभ लोगों को मिलना चाहिए वह हर हाल में सुनिश्चित हो। किशन कपूर ने यह निर्देश मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बचत भवन में विकासात्मक योजनाओं और स्कीमों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि अगली समीक्षा बैठक के दौरान इन तीनों विभागों की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों की विशेष तौर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग द्वारा जिला में ट्राउट मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के मकसद से तैयार किए गए 118 मत्स्य टैंकों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी।  बैठक में अनुपस्थित कुछ अधिकारियों को लेकर किशन कपूर ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी बिना किसी ठोस वजह के बैठक से अनुपस्थित रहे होंगे उनकी जवाब तलबी की जाए। खाद्य आपूर्ति  मंत्री ने सड़कों की टायरिंग और पैच वर्क के काम में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने की बात कही। उन्होंने चंबा-भरमौर सड़क मार्ग पर बग्गा में एनएचपीसी के अधीन आने वाली 1100 मीटर सड़क के हिस्से का सही रखरखाव न होने पर नाखुशी जाहिर करते हुए एनएचपीसी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस पूरे हिस्से की मरम्मत का कार्य कंकरीट करके किया जाए, ताकि आने वाले समय में यह हिस्सा लोगों के लिए दोबारा परेशानी का कारण न बने।  किशन कपूर ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मौजूद पारंपरिक घराटों के माध्यम से ऊर्जा उत्पादित करने की बहुत बड़ी संभावनाएं चंबा जिला में मौजूद हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग को इस दिशा में जल्द एक कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा।  इससे न केवल घराटों का संरक्षण और संवर्धन होगा बल्कि उस क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को भी स्थानीय स्तर पर ही पूरा किया जा सकेगा।  किशन कपूर यह भी कहा कि विभागों द्वारा प्रायोजित ऋण मामले कई बार बैंकों में बिना मंजूरी के पड़े रहते हैं।  ऐसे में लाभार्थियों को जो त्वरित लाभ मिलना चाहिए वह समय पर नहीं मिल पाता और वे हतोत्साहित भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं के तहत जो ऋण मामले विभिन्न बैंकों को भेजे जाते हैं उनकी निरंतर समीक्षा की जाए,ताकि मामलों को जल्द मंजूरी मिल सके।   किशन कपूर ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में गृहिणियों को प्रदान किए जाने वाले रसोई गैस कनेक्शनों को इस माह के अंत तक वितरित करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने पौस मशीन के जरिए राशन वितरण और आधार सीडिंग को आने वाले समय में सौ  फीसदी करने की भी बात कही। नगर परिषद चंबा और डलहौजी द्वारा बकाया हाउस टैक्स और दुकानों के किराए की वसूली के मुझे पर किशन कपूर ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि लंबित वसूली जल्द पूरी की जाए।   बैठक के दौरान किशन कपूर ने शिक्षा विभाग को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ बेहतर नतीजे हासिल करने, लेफ्ट आउट घरों के लिए पेयजल की छोटी स्कीमें तैयार करने, बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले टेंपो ट्रैवलर वाहनों व अन्य टैक्सियों द्वारा टैक्स की देयता की निगरानी रखने, निजी बस संचालकों से बकाया रोड टैक्स की नियमित वसूली को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को हिदायत जारी की। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना विभागीय अधिकारी समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित बनाएंगे। बैठक में राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App