केएमवी में अचीवर्स-डे पर 150 होनहार नवाजे

By: Nov 14th, 2018 12:01 am

जालंधर— भारत की विरासत संसथा कन्या महाविद्यालय-आटोनामस कालेज, जालंधर में अचीवर्स डे मनाया गया।  इस अवसर पर उन 150 होनहार एवं योग्य छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2017-18 में यूनिवर्सिटी की मैरिट सूची में स्थान बनाकर अपना तथा विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय के लिए गौरवपूर्व उपलब्धियां हासिल करने वाली इन छात्राओं को अपने हाथों से ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय का मान बढ़ाने वाली इन छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि कन्या महाविद्यालय की धरती ने सदैव ही योग्य विद्यार्थियों को प्रतिभा को नई पहचान दी है उसे निखारा और संवारा है।   उन्होंने स्टूडेंट वैल्फेयर क्लब की अध्यक्षा डा. मधुमीत एवं उनके सहयोगी प्राध्यापकों रश्मि शर्मा, डा. नीतू चोपड़ा एवं सुश्री गुरलीन के प्रयासों की सराहना की और अचीवर्स डे के आयोजन पर उन्हें बधाई दी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App