कोटीबौंच सड़क पर सफर कठिन

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

शिलाई—गुमराह से बनी कोटीबौंच सड़क में डाले गए सोलिंग के मलबे से सड़क पर चलने वाली बस को तंग सड़क में चलने में दिक्कत हो रही है। मार्ग इतना संकरा हो गया है कि हर समय अनहोनी का डर सताता रहता है। कई माह पूर्व सड़क में तंग जगह पर डाला गया मैटीरियल के कारण तीन जगह जान जोखिम में डालकर बस चलाई जा रही है। कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी मैटिरियल नहीं उठाया जा रहा है। इन दिनों कोटीबौंच मार्ग को पक्का करने के लिए सोलिंग का काम चल रहा है। कार्य कर रहे ठेकेदार ने हर कहीं सड़क पर मैटीरियल डाल रखा है जिससे मार्ग संकरा हो गया है। बस चालकों को बस चलाने में दिक्कतें हो रही हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक कमल कुमार का कहना है कि तीन जगह तो बस निकालते समय बस एक टायर पर निकलती है। यदि चालक की जरा सी नजर चूक जाए तो अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग व काम कर रहे ठेकेदार को मैटीरियल हटाने को कहा गया है, लेकिन तीन माह से लापरवाही हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द सड़क से मैटीरियल हटाया जाए अन्यथा ग्रामीणों को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। उधर, इस संबंध मंे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल मिनस बलबीर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलिंग का काम कर रहे ठेकेदार को सड़क पर डाला गया निर्माण का मैटिरियल उठाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यदि वह सड़क जल्द खाली नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App