खड्ड तटीकरण को 12 करोड़

By: Nov 26th, 2018 12:05 am

दौलतपुरचौक—क्षेत्र की अंबोआ-नंगल जरियाला खड्ड का 11.92 करोड़ और मवाकोहला-अंबोआ खड्ड का 8.58 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले तटीकरण के कार्य का भूमिपूजन करके स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने शुभारंभ किया। विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचज प्रदेश सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की बाढ़ प्रबंधन परियोजना के चतु चरण के अंतर्गत इस कार्य का शुभारंभ किया गया है, जिसमें अंबोआ-नंगल जरियाला खड्ड 5.802 किलोमीटर तटीकरण किया जाएगा, जिससे 61.15 हेक्टेयर भूमि बाढ़ से बचेगी जबकि मवाकोहला-अंबोआ खड्ड का 8.58 करोड़ रुपए की लागत से 3.955 किलोमीटर तटीकरण का कार्य होगा और इससे 38.60 हेक्टेयर भूमि बाढ़ से बचेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रथम चरण में गोंदपुर बनेड़ा, फतेहपुर, और सघनेई की खड्डों का काम शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर दौलतपुर चौक मरवाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो चुका है । इसके इलावा भी पेयजल और सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाया जा रहा है, ताकि गगरेट विस के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, एक्सईएन फ्लड राजेश मोंगरा, एसडीओ अश्विनी चौधरी, एसएचओ गगरेट चैन सिंह ठाकुर, एएसआई राजेंद्र सिंह पठानिया, डेरा अंबोआ के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह, मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश जसवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मंजू जरियाल, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य बृजबाला सूद, बीडीसी मेंबर रमेश चंद, लक्ष्मी जरियाल, राजीव कालिया, पार्षद रजनीश शोंकी, पार्षद पंकज शर्मा, ग्राम पंचायत नंगल जरियाला की प्रधान संतोष कुमारी, अंबोआ के प्रधान युद्धवीर सिंह, उपप्रधान सिकंदर सिंह, बूथ अध्यक्ष बक्शी राम, राजेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, कैप्टन धर्म सिंह, रतन चंद, प्रमोद सिंह, रणजोध सिंह, चमन लाल, अशोक कुमार, पूर्व प्रधान राजेंद्र सूद, तरसेम लाल, सुरजीत सिंह, मनोहर लाल, रिटायर्ड बीडीओ मदन जरियाल, परमपाल जरियाल, कश्मीर सिंह, बचित्तत्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App