खरखौदा में बनेगा फुटवियर पार्क 

By: Nov 18th, 2018 12:01 am

रोहतक—हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खरखौदा में दुनिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें पांच एकड़ क्षेत्र में फुटवियर कौशल विकास केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, ताकि इसमें प्रशिक्षण हासिल करने वालों को तुरंत रोजगार मिल सके। श्री खट्टर ने बहादुरगढ़ में फुटवियर पार्क में फुटवियर विकास संस्थान में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कौशल विकास एवं गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करने के मौके पर उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह फुटवियर पार्क 910 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बहादुरगढ़ के उद्योग एवं उद्यमियों के लिए बड़े तोहफों की बरसात करते हुए करीब 32 एकड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने, एक एकड़ में इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल सेंटर बनाने, 60 एकड़ भूमि पर नए कामर्शियल एवं औद्योगिक प्लांट काटने और प्रदेश के हर शहर में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पीपीपी मोड पर सुपर सकर मशीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ फुटवियर विकास संस्थान के कौशल विकास एवं गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र में प्रति वर्ष सात-आठ हजार लोग फुटवियर तकनीक का प्रशिक्षण ले सकेंगे और उन्हें फुटवियर उद्योग में ही रोजगार उपलब्ध होगा।

बहादुरगढ़ को भी मिली सौगात

मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि एचएसआईआईडीसी में दो एकड़ भूमि पर 33 केवी. के दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे, जिस पर करीब छह करोड़ रुपए लागत आएगी। उन्होंने एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में बिजली के पुरानों खंबे बदलने, सेक्टर-17 में करीब पौने दो करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ एकड़ जमीन पर नया फायर स्टेशन निर्मित करने, एक सप्ताह के अंदर एक नई फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने, फायर स्टेशन में चार नई गाडि़यां उपलब्ध कराने, फायर फार्म टेंडर की गाड़ी भी स्टेशन के लिए देने तथा बहादुरगढ़ वाटर सर्विसिज की नहर पक्का करने के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर करने की घोषणा की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App