ग्रेनेड हमला कायराना हरकत

By: Nov 20th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर द्वारा अमृतसर के एक निरंकारी भवन में धार्मिक समागम के दौरान किए गए ग्रेनेड हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। उन्होंने इस हमले को एक घिनौनी और कायराना कार्रवाई करार दिया है। इस मौके का जायजा लेते हुए बदनौर ने कहा कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों के साथ निपटने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह लैस और समर्थ है, क्योंकि पिछले दिनों के दौरान राज्य में आरएसएस के उपप्रधान ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा और आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। पंजाब में 1980 और 1990 के दौरान आतंकवाद के काले दिनों को याद करते हुए श्री बदनौर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आतंकवाद का डटकर और सफलतापूर्वक मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी ताकतों को राज्य द्वारा बड़ी ही कठिनाई से हासिल की गई शांति और सुरक्षा को भंग करने में सफल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी घिनौनी कोशिशों को असफल कर दिया जाएगा और इन करतूतों के साथ संबंधित असामाजिक तत्त्वों को बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बदनौर ने चंडीगढ़ पुलिस को चौकस रहने के लिए कहा, जिससे चंडीगढ़ या इसके नजदीकी इलाकों में स्थित धार्मिक स्थानों खास-तौर पर निरंकारी मिशन के साथ संबंधित स्थानों पर शांति और सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App