घांघणु स्कूल में बच्‍चे ठिठुरने को मजबूर

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

सर्दी के मौसम में भी बरामदे में चल रही कक्षाएं, शिलान्यास के आगे नए भवन का नहीं हुआ काम

सुंदरनगर—सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला घांघणु का सरकार ने अपग्रेड तो कर दिया, लेकिन सुविधाएं देना भूल गई। भवनों के नाम पर अभी तक शिलान्यास ही हुआ है। शिक्षा विभाग की लापरवाही की बजह से बच्चे कड़ाके की ठंड में बाहर बरामदे में पढ़ाई करने को विवश हैं। भले ही कुछ बच्चे प्राथमिक स्कूल से कमरा लेकर पढ़ाई करके जैसे तैसे काम चला रहे हैं, लेकिन अधिकतर बच्चे मजबूरन स्कूल के बरामदे में ठंड में ठिठुरने को विवश हैं। वर्तमान में स्कूल के नए भवन का कार्य बिलकुल भी शुरू नहीं किया गया है, जिसका शिलान्यास 19 मई, 2018 को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के कर कमलों द्वारा किया गया और ऊपर से जाड़े की इस जकड़ने वाली ठंड में छात्रों का बुरा हाल है। इस स्कूल में 120 के तकरीबन बच्चे खुले बरामदे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कुछ बच्चे प्राइमरी स्कूल से लिए गए एक बड़े हाल को बोर्ड से दो भागों में करके दो कमरों में बदला गया है, जिसमें एक कमरा मुख्याध्यापक समेत स्टाफ  के लिए है और दूसरे कमरे में बच्चे हैं, जबकि अन्य शेष बच्चे बरामदे में ही पढ़ाई करने को विवश हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जीतराम ने बताया कि स्थानीय  विधायक राकेश जम्वाल ने तकरीबन छह सात माह पहले इस स्कूल को नवनिर्मित भवन देने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन शिलान्यास के आगे अभी तक एक इंच भी काम विकास कार्य के रूप में होता नजर नहीं आया है। यहां पर पढ़ाई करने आ रहे बच्चे ठंड में बरामदे में पढ़ाई करने को विवश हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक से इस स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग को तत्काल प्रभाव से कड़े निर्देश जारी करने की आग्रह किया है, ताकि यहां पर पढ़ने आ रहे बच्चों को राहत मिल सके। उधर, स्कूल मुख्य शिक्षिका बिंद्रा देवी ने बताया कि इस स्कूल का अपग्रेडेशन होने के बाद बच्चों की संख्या के हिसाब से कमरे नहीं हैं। प्राइमरी स्कूल से लिए गए कमरे में स्टाफ  रूम समेत दूसरे कमरे में बच्चे और अधिकतर बच्चे बाहर बरामदे में ही पढ़ाई कर रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App