चंबा का ओवरआल 18वां रैंक

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

चंबा—केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण एस्पिरेशनल जिला योजना के तहत चंबा जिला ने देश भर के एस्पिरेशनल जिलों में ओवरआल 18वां रैंक हासिल करने में कामयाबी पाई है। अब यह जिला टॉप दस डेल्टा रैंक जिलों की फेहरिस्त में शुमार होने से बस कुछ ही कदम दूर है।  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इसको लेकर जिला प्रशासन की सराहना की गई है। केंद्रीय मंत्रालय से जिला प्रशासन को मिले पत्र में एस्पिरेशनल जिला योजना के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को उत्साहवर्धक बताया है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि चंबा जिला ने एस्पिरेशनल जिला योजना में जहां सभी 115 जिलों में से 18वां रैंक हासिल किया है वहीं जिले ने शिक्षा, फाइनांशियल इंक्लूजन और स्किल डिवेलपमेंट में अपनी पहली डेल्टा रैंकिंग बरकरार रखी है। उपायुक्त ने इसका श्रेय एस्पिरेशनल जिला योजना से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों को देते हुए बताया कि नीति आयोग ने चंबा जिला द्वारा चुनौतियों से पार पाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उन्हें सकारात्मक पाया है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिस जिला को नीति आयोग ने टॉप रैंकिंग मे रखा है उसका स्कोर 51.2 है, जबकि चंबा जिला ने भी 42.2 का स्कोर हासिल करके 115 जिलों में से 18वां  रैंक प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि एस्पिरेशनल जिला योजना में अब कृषि, जल संसाधन और बुनियादी ढांचे पर फोकस किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में भी जिले की रैंकिंग और बेहतर बने।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App