चिट्टा माफिया की जानकारी है तो पुलिस से करें साझा 

By: Nov 6th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक—पूर्व विधायक राकेश कालिया द्वारा गगरेट के विधायक राकेश कालिया से पूछे गए पांच सवालों के जवाब में पलटवार करते हुए मंडल गगरेट भाजपा अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा एवं मीडिया प्रभारी राकेश जसवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि पूर्व विधायक के पास अगर चिट्टा माफिया के बारे में कोई जानकारी है तो मीडिया में बयानबाजी की जगह इस अहम जानकारी को पुलिस से सांझा करें । उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में माफिया को सरंक्षण नही अपितु जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस के शासनकाल में माफिया की तूती बोलती थी, जिससे जनता वाकिफ है। उन्होंने कहा कि कि पूर्व विधायक अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिन के उजाले में तो मजदूर हित की बात करते हैं और रात के समय उद्योगपतियों से दिवाली के गिफ्ट हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल डिपो को गगरेट विस क्षेत्र से भगाने वालों को इसकी याद कैसे सताने लगी और रही बात केंद्रीय विद्यालय की, तो यह तोहफा भी भाजपा सरकार देकर रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक राजेश ठाकुर मंदिरों में राजनीति नही अपितु जनसेवा की बात करते हैं और भविष्य में भी जनसेवा के लिए दिन रात प्रयासरत रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App