चीन में जहरीली गैस रिसाव के बाद विस्फोेट, 23 मरे

By: Nov 30th, 2018 3:06 pm

चीन में जहरीली गैस रिसाव के बाद विस्फोेट, 23 मरे

बीजिंग-उत्तरी चीन के हिबेई प्रांत में एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस विनाइल क्लोराइड के रिसाव के बाद हुए विस्फोट की वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार झन्गजिआकोऊ शहर में स्थित हिबेई शेन्गुआ केमिकल इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड में रखी जहरीली गैस रिसाव के बाद कंपनी के बाहर फैल गयी, जिसके कारण झंगजियाकोऊ में विस्फोट हुए। इससे सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। इस दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा अन्य लोगों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App