छुट्टियां खत्म…बस अड्डे पर महाभीड़

By: Nov 12th, 2018 12:25 am

बिलासपुर —दिवाली मनाने के लिए घर आने वाले हजारों लोगों को वापसी का पहले से कंफर्म टिकट न लेना भारी पड़ गया। रविवार सुबह बिलासपुर बस स्टैंड पर बसों में सीट लेने उमड़ी भीड़ देर शाम तक रही। एक ओर जहां जिला भर के बस स्टैंडों पर लोगों की खासी भीड़ रही, वहीं बस अड्डों के बाहर भी दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला व बद्दी जाने के लिए जगह की मारामारी रही। फेस्टिवल सीजन के बाद वापस लाने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ नौकरी व पढ़ाई कर रहे लोगों की रही। जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग न हो पाई, उन्हें रविवार को बस स्टैंड के बुकिंग काउंटर पर सीट के लिए घंटों कतार में लगना पड़ा। खासी संख्या में लोग रविवार तड़के से ही कंफर्म टिकट हासिल कर रवाना हो गए। बस स्टैंडांे पर दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोग सुबह छह बजे से ही लाइन में लगे देखे गए। बिलासपुर बस स्टैंड पर सुबह से ही लोग अपने सामान के साथ बसों का इंतजार करते दिखे। हालात यह थी कि यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हिमाचल परिवहन निगम के बिलासपुर डिपो की बसें भी कम पड़ गईं, तो वहीं बसें भी सवारियों से खचाखच भरकर चली। ऐसे में लोगों को प्राइवेट टैक्सियां बुकिंग कर सफर तय करना पड़ा। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अचानक बढ़े यात्रियों के दबाव के चलते रविवार को सार्वजनिक यातायात सेवा लड़खड़ा गई। यात्रियों को वाहनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हालांकि, निगम के बिलासपुर डिपो ने रविवार को आम दिनों की तुलना में रूटों पर 40 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। बावजूद इसके यात्रियों को राहत नहीं मिल पाई। दीपावली पर्व के चलते जहां गुरुवार तक बसों में यात्रियों का टोटा बना रहा, वहीं, पिछले दो दिन से बसों में यात्रियों की भरमार नजर आई। ऐसा इसलिए हुआ कि त्योहारी सीजन पर मिली छुट्टियां रविवार को खत्म हो रही थीं और सोमवार से कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचना था।

निगम ने चलाईं 40 अतिरिक्त बसें

जिन लोगों को बसों में जगह नहीं मिली, उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी जाने के लिए निगम द्वारा चलाई गई स्पेशल बसों का भी सहारा लिया। रिजनल मैनेजर बिलासपुर पवन शर्मा ने बताया कि दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला व बद्दी की ओर जाने वालों की काफी भीड़ रही। सभी बसें फुल होने के बाद रविवार को 40 अतिरिक्त बसें चलाई गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या में और अधिक इजाफा होता है तो बसों की संख्या को और अधिक किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App