जनमंच की तैयारियों का लिया जायजा

By: Nov 29th, 2018 12:10 am

संगड़ाह—अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी द्वारा बुधवार को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में संगड़ाह के साथ लगते गांव अंधेरी में जन मंच की तैयारियों का जायजा लिया गया।  दो दिसंबर को प्रातः 10 बजे नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री किशन कपूर यहां जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बुधवार को एडीसी सिरमौर के अलावा एसडीएम व खंड विकास अधिकारी संगड़ाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमरए भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा तथा महामंत्री बलवीर ठाकुर आदि द्वारा भी जनमंच स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई। पूर्व जनमंच गतिविधियों के रूप में संगड़ाह के साथ लगती सभी नौ पंचायतों में शनिवार से हर वार्ड में अलग अलग दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की जा है। शनिवार से ही उक्त पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर भी आयोजित की जा रहे हैं। एसडीम संगड़ाह राजेश धीमान ने बताया किए खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित पंचायत सचिवों द्वारा जनमंच में उठाए जाने वाले मुद्दों तथा लोगों की शिकायतों की सूची तैयार की जा रही है। सूबे के कैबिनेट मंत्री किशन कपूर के क्षेत्र के पहले प्रवास के चलते भाजपाई भी जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App