जबरदस्ती बस स्टैंड बदला तो चुप नहीं बैठेंगे

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

सुजानपुर —नगर परिषद सुजानपुर द्वारा बस स्टैंड स्थानांतरण को लेकर दी गई एनओसी पर सुजानपुर व्यापार मंडल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पदाधिकारियों ने कहा है कि सुजानपुर बस स्टैंड जिस स्थान पर चल रहा है, उसे राज्य सरकार वहीं पर नए सिरे से बनाने का प्रयास करें, क्योंकि उक्त स्थान सभी वर्गों के लिए उपयुक्त रहता है, जिस तरह से इसे स्थानांतरण को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। व्यापार मंडल उन सभी का खंडन करता है और अगर जबरन तरीके से इसे स्थानांतरण करने की कोशिश की गई, तो इसका पुरजोर तरीके से शहर के व्यापारी लोग विरोध करेंगे। व्यापार मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, महासचिव मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष मनजीत जम्वाल व राज्य प्रतिनिधि विनोद ठाकुर सहित सभी कोर कमेटी सदस्यों ने एक स्वर में कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान समय में जहां पर बस स्टैंड चला रही है, उसे वहीं पर नए तरीके से बनाए, ताकि लोगों को यहां-वहां भटकना न पड़े। वर्तमान में जिस स्थान पर बस स्टैंड को स्थानांतरण करने की बात कही जा रही है और जो स्थान इसके लिए प्रस्तावित किया गया है, वह दूरी वाला स्थान है, जिसमें लोगों को आवाजाही के लिए समस्याएं सामने आएंगी। सरकार वहां पर निगम का डिपो या वर्कशॉप खोले, ताकि प्रस्तावित स्थान का भी सही इस्तेमाल हो सके। रात्रि ठहराव के लिए बसंे वहीं पर खड़ी की जाएं, लेकिन बस स्टैंड स्थानांतरण को लेकर जो नगर परिषद ने बयान जारी किया है, उसे किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा। बस स्टैंड स्थानांतरण संबंधी प्रतिक्रिया नगर परिषद पार्षदों की अपनी है, जबकि शहर के लोग और व्यापारी वर्ग क्या कहता है, इसके लिए सबकी सहमति लेकर ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दी जाए। जिस स्थान पर वर्तमान में बस स्टैंड चल रहा ह,ै उसके साथ सरकारी भूमि है, जहां पर राज्य सरकार चाहे तो विस्तार कर इस स्थान को बस स्टैंड काबिल बना सकती है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा है कि स्थानांतरण प्रतिक्रिया पर पुरजोर विरोध व्यापारी वर्ग का रहेगा। इसे किसी भी कीमत पर स्थानांतरण होने नहीं दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App