‘जश्न’ की चिंगारी से सुलगी ‘खुशियां’

By: Nov 9th, 2018 12:20 am

 प्रदेश भर में पटाखों की आग ने बरपाया कहर, करोड़ों की संपत्ति राख, 550 लोग झुलसे

  दिव्य हिमाचल टीम-दीपों के पर्व दिवाली पर मनाया जा रहे प्रदेश के सैकड़ों लोगों पर भारी पड़ा है। पटाखों की आग ने लोगों की लाखों रुपए की संपत्ति को राख बना दिया। इतना ही नहीं, सैकड़ों लोगों को पटाखों की आग ने अस्पताल में पहुंचाया है। दिवाली की रात प्रदेश भर में करीब 550 लोगों पटाखों की आग की चपेट में आने से झुलस गए।  जानकारी के अनुसार शिमला में दिवाली की रात को 10 आगजनी की घटनाएं पेश आई हैं। क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, लेबर ब्यूरो दफ्तर के समीप दो दुकानें आग की भेंट चढ़ीं,  जबकि अन्य आगजनी की घटनाएं हल्की थीं तथा इनमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, रोहडू के चिड़गांव के अंतर्गत आने वाले रनोल के बिचाड़ी गांव 12 कमरों का मकान जलकर राख हुआ है। घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसमें मकान मालिक चमन लाल को करीब 24 लाख रुपए का नुकसान हुआ। जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के आईशा गांव मे एक चार मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। मकान में लोत राम, पूर्ण चंद, गुप्त राम व मेहर चंद का परिवार रहता था। आग के कारण करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शिकारी घाट के गांव गदेहड़ में बुधवार रात एक घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति राख हो गई। क्षेत्र के मनी राम के घर में आग लगी, जिससे काफी नुकसान पहुंचा। जिला कांगड़ा के भी होंडा शोरूम में बुधवार रात्रि भड़की आग ने 75 स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड से करीब 60 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है।   जिला के ही अपर रानीताल में एक गोशाला पूरी तरह जल कर राख हो गई। वहीं, सुल्याली बाजार में गुरुवार सुबह पटाखों से सुलगी आग से मकान की पहली मंजिल जलकर राख हो गया। पीडि़त ज्योति सोगनी ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका घरेलू सामान व कपड़े जल गए। बैजनाथ बाजार के साथ वार्ड नंबर-तीन में दोमंजिला मकान मेें आग लग गई। मकान मालिक सोमा ने बताया कि इस अग्निकांड की घटना में कुछ भी नहीं बच पाया है। जयसिंहपुर के कोटलू गांव  के कोहाला में होशियार सिंह की गोशाला जली। वहीं, खुंडियां में भी दो

गोशालाएं जलकर राख हुई हैं।

जिला ऊना के थाना अंब के तहत एक किराने की दुकान जल गई। आग की इस घटना में पीडि़त गुरमेल सिंह को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। इसके अलावा ऊना तथा बंगाणा के तहत आगजनी की चार घटनाएं सामने आई हैं। इसमें बल्ह खालसा में एक पशुशाला, झलेड़ा में तीर्थाे देवी की तूड़ी, बंगाणा के दनोह गांव में रत्न चंद की पशुशाला तथा मुच्छाली गांव के पूर्व प्रधान मेहर चंद सुखिया की पशुशाला को आग लगने से नुकसान पहुंचा।  ्रहमीरपुर जिला में नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर छह में भी आगजनी की घटना से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान आंका गया। सुदर्शना दीवान अचानक भड़की आग से नुकसान पहुंचा। सुजानपुर के अंतर्गत कक्कड़ पंचायत की भराईयां दी धार गांव में पटाखों की आग से गोशाला राख हुई है। पटाखों की चिंगारी गोशाला में रखी घास में गिर गई थी, जिसके बाद आग भड़क उठी। भोरंज के बुठवी अग्निहोत्रियां गांव निवासी अमी चंद अग्निहोत्री की पशुशाला भी राख हो गई। इस घटना में पीडि़त को दो लाख रुपए का नुकसान आंका जा रहा है।  बिलासपुर के झंडूता में भी पटाखों की आग के कारण खतेड़ गांव में एक पशुशाला जली है। वहीं, घुमारवीं के पनौल गांव निवासी रूप सिंह की गोशाला को अग्निकांड़ से नुकसान पहुंचा। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान आंका गया। मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के कोंलग गांव में दो गोशालाओं में आग लगने का मामला सामने आया है। गांव के ज्ञान चंद व मती देवी की गोशालाएं जलकर राख हुई हैं। इसके अलावा दिवाली की रात डैहर बाजार के कोट गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक का कैबिन जलकर राख हो गया। ट्रक मालिक गजन राम निवासी सीहल ग्राम पंचायत बरोटी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि दिवाली के दिन वह अपने ट्रक (एचपी 69 4326) को अपनी डैहर कोट स्थित दुकान के बाहर खड़ा घर गया था। रात करीब साढ़े दस बजे के करीब पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर उनके ट्रक के कैबिन के अंदर आग लगने की सूचना दी। वहीं, सरकाघाट के नवाही पंचायत के दलोली गांव में नंदलाल के घर को आग से नुकसान पहुंचा है। वहीं फ तेहपुर पंचायत के कनेर गांव में गायत्री देवी के घर की रसोई और एक कमरा जल गए। इसके अलावा सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनाह लंबाथाच के गांव बुनागी में आग लगने से चार लाख रुपए का नुकसान हो गया। कृपाल सिंह के चार कमरों के मकान में से एक कमरे में अचानक धुआं निकलने लगा।  चंबा जिला के चुराह उपमंडल की बघेईगढ़ पंचायत के चाचोगा गांव एक मकान जलकर राख हो गया। इसके अलावा भरमौर के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर के निकटवर्ती एक मोहल्ले में तीन मंजिला मकान की एक मंजिल आग की भेंट चढ़ गई है। लकड़ी से बने इस पुराने मकान में एक परिवार ही रह रहा था, जबकि मकान के शेष हिस्से में घास और पशुओं को रखा जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App