झाड़माजरी में भामस नेता पर हमला

By: Nov 4th, 2018 12:01 am

यूनियन गठन के दौरान पेश आया मामला, केस दर्ज

बरोटीवाला – औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित नामी साबुन उद्योग में भामस ने शनिवार को  झंडा लगाया व कार्यकारिणी का गठन किया । इस दौरान उद्योग के गेट पर ही भामस के महासचिव पर कुछ लोगों ने हमला बोलकी धक्का-मुक्की की।  भामस के प्रेस सचिव राम कुमार ने बताया कि उद्योग के कामगारों की शिकायत पर भामस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ह्दय राम शर्मा,महासचिव गोपाल चौधरी, कार्यसचिव चन्नण सिंह व बाल किशन पहलवान सहसचिव उद्योग के गेट पर पहुंचे । उन्होंने सभी कामगारों को उद्योग के गेट पर जुटाकर पहले तो भामस  का झंडा लहराया ा व मौके पर ही उद्योग की कार्यकारिणी गठित की गई। उपरोक्त नेताओं का कहना है कि उक्त उद्योग में श्रम कानूनों का सरेआम उल्लंघना हो रही है। हर सात या नौ महीने के बाद  कामगारों को उद्योग से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।  श्रम अधिकारी बद्दी मनीश करोल का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।   इस दौरान उद्योग में बनी कामगार यूनियन में प्रधान विक्की, वरिष्ठ उपप्रधान संत लाल, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, सचिव चरणजीत, सहसचिव बलवीर,सोनु राम, अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अमित खान, सह.कोषाध्यक्ष अमित कुमार, प्रेस सचिव राजेश शर्मा, क्षेत्रिय सचिव सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रोबिन तथा जगदीश चंद को चुना गया । जानकारी के अनुसार उद्योग में जब कार्यकारिणी का गठन हो रहा था तो अचानक भामस महासचिव  गोपाल चौधरी पर कुछ लेगों ने हमला बोल दिया व उन्हें पीटना शुरू कर दिया। गोपाल चौधरी ने बताया कि जिन लोगों ने हमला किया वे लोग उद्योग में ठेकेदार हैं व यह सारा खेल उद्योग प्रबंधकों के कहने पर रचा गया।   उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बरोटीवाला थाना में भी दी गई है।  एसएचओ बरोटीवाला बहादुर सिंह का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है व मामले में कार्रवाई अमल लाईजा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App