टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

By: Nov 8th, 2018 12:05 am

लखनऊ — भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ टी-20 मुकाबले में एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 62 मैचों में 48.88 की औसत से 2102 रन दर्ज हैं। इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम 85 मैचों में 2092 रन दर्ज थे। वह विराट से 10 रन पीछे थे। उन्होंने अपनी पारी का 10वां रन बनाते ही विराट की बराबरी की, जबकि 11वां रन बनाते ही सबसे अधिक इंटरनेशनल टी-20 रन बनाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद रोहित के नाम अब 86 मैचों में 2203 रन हो गए हैं। टी-20 में सबसे अधिक रनों का वर्ल्ड रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है। उन्होंने 75 मैचों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App