टेरो फॉर बिगिनर्स’ का विमोचन

By: Nov 20th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़—चंडीगढ़ की प्रथम महिला ज्योतिषी सीमा सिंह द्वारा लिखित ‘टेरो फॉर बिगिनर्स’ किताब का विमोचन चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सेलिब्रिटी ज्योतिषी व लेखक  पी. खुराना ने किया, जो बालीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता हैं। इस पुस्तक को खरीदने वालों को उपहार स्वरूप टैरो कार्ड्स का एक सेट भी दिया जा रहा है। इस मौके पर इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सदस्य तथा आईसीएएस चंडीगढ़ के फैकल्टी मैंबर जीएस अग्रवाल कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। सीमा सिंह द्वारा टैरो पर लिखी पुस्तक करियर, पढ़ाई, विवाह और व्यवसाय जैसे मामलों में किसी व्यक्ति का भविष्य निर्धारित करने के लिए उपयोग की जा सकती है। यह उन लोगों के लिए भी सहायक है, जो टैरो कार्ड रीडिंग सीखना चाहते हैं, साथ ही वरिष्ठ छात्रों के लिए भी यह उपयोगी साबित होगी। आधुनिक युग में टैरो रीडिंग की भूमिका पर जोर देते हुए सीमा सिंह ने कहा कि टैरो रीडिंग वॉयस ऑफ  गॉड की तरह है। यह एक ऐसा विज्ञान है, जो निश्चित रूप से लोगों को उनकी नियति को आकार देने में मदद कर सकता है। पी खुराना, ज्योतिष, अंक विज्ञान और वास्तु शास्त्र पर 34 किताबें लिख चुके हैं और विभिन्न चैनलों पर 5000 से अधिक कार्यक्रम दे चुके हैं। वे कई वीआईपी व्यक्तियों के सलाहकार हैं और अकसर फिल्मों के मुहूर्त के लिए परामर्श देते हैं। फैशन मॉडल सैम रतन ने शो की मेजबानी की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App