ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन हुई आसान

By: Nov 1st, 2018 12:05 am

ऊना -ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के ट्रैक्टर पंजीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। वीरेंद्र कंवर बुधवार को कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र की ग्र्राम पंचायत कुरियाला में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पंजीकरण के लिए न्यूनतम एक हेक्टेयर भूमि को अढ़ाई बीघा तक छूट देने का एक अहम निर्णय लिया है। इसके अलावा यदि ट्रैक्टर मालिक के पास कृषि योग्य भूमि नहीं होने पर वह अपनी माता या पिता के नाम पर भूमि का हलफनामा भी जमा कर सकता है। उन्हांेेने कहा कि अब किसानों को कृषि कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैैक्टर का रंग हरा करने के बजाए महज चार इंच की हरी पटटी को ही ट्रैक्टर पर दर्शाना होगा। उन्हांेने कहा कि किसानों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जिसे वर्तमान जयराम ठाकुर सरकार ने पूरा कर प्रदेश के किसानों को एक बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय पंचायत की मांग पर पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए कुरियाला पंचायत में 15 लाख रुपए की लागत से भारत निर्माण सेवा केंद्र भवन निर्मित किया जाएगा।  पंचायत में पशु औषधालय के भवन निर्माण के लिए भी दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। साथ ही खेल मैदान के लिए छह लाख रुपए देने का भी ऐलान किया।  उन्हांेने कहा कि कुरियाला स्कूल में कॉमर्स की कक्षाओं का मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होेंने मटैहला मोहल्ला में हैंडपंप के साथ मोटर लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा गुरुद्वारे के समीप एक नए हैंडपंप या बोर करने को भी स्वीकृति प्रदान की। उन्हांेेने कहा कि हलेड-कुरियाला सड़क निर्माण के लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है तथा जल्द ही सड़क का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरियाला-लाम-नंगल सलांगडी-बनेहडा सड़क के लिए सरकार ने 8.63 करोड़ रुपए  स्वीकृत कर दिए है तथा जल्द ही मुख्य मंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त कुरियाला में लिंक रोड से लेकर श्मशानघाट तक सड़क निर्माण के लिए साढ़े चार लाख तथा पंचायत घर से हलेड तक लिंक रोड के लिए दस लाख रुपए  की राशि को भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने पांच लोगों को लगभग 25 हजार रुपए  की आर्थिक सहायता के चैक भी प्रदान किए। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री तरसेम लाल, पूर्व जिला पार्षद् कृष्णपाल शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App