ठेके की एक दिन में दो रिपोर्ट

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

टौणीदेवी—टौणीदेवी में बीडीओ आवास के पास खोले गए शराब ठेके को लेकर अब उपायुक्त हमीरपुर सख्त हो गई है तथा तहसीलदार टौणीदेवी से एक दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। तहसीलदार ने देररात तक बीडीओ परिसर की कैंटीन को खुला रखने वाले दुकानदार को भी नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि बीडीओ आवास के पास शराब का ठेका खोलने की प्रशासन ने मनाही की थी। इसके बावजूद रातोंरात ठेका खोल दिया गया। एसडीएम द्वारा उपायुक्त को उस समय सौंपी गई रिपोर्ट में ठेका को लेकर इस स्थल का उपयुक्त नहीं माना था। उसके बाद प्रशासन ने दावा किया था कि इस स्थल पर अब ठेका नहीं खुलेगा तथा अगले वित्त वर्ष से ही टौणीदेवी में ठेका खुलेगा। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने ठेका खोल दिया, जिसका जनता के साथ ही बीडीओ कार्यालय के कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इसका कड़ा विरोध किया था तथा प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की थी। जोरदार विरोध के बाद उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ठेके को लेकर सख्त हो गई है तथा एक दिन के भीतर तहसीलदार टौणीदेवी से रिपोर्ट तलब की है, जिस पर उचित कार्रवाई प्रशासन कर सके। अब ठेके को लेकर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने वाली है। तहसीलदार टौणीदेवी मीना ठाकुर का कहना है कि उन्हें उपायुक्त के आदेश मिले हैं तथा वह रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त सौंपेगी, जिससे आगामी कारवाई अमल में लाई जा सके। उपायुक्त के आगामी आदेशों के बाद उपयुक्त कारवाई की जाएगी। तहसीलदार ने बीडीओ परिसर में खोली गई कैंटीन के देर रात तक खुला रखने पर दुकानदार को नोटिस भेजा है।  दुकानदार को शाम पांच बजे कैंटीन को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोताही बरती गई तो कार्रवाई होगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App