डंगोह खास में शार्ट सर्किट से पशुशाला राख, डेढ़ लाख का नुकसान

By: Nov 14th, 2018 12:21 pm

 दौलतपुर चौक—जिला ऊना के दौलतपुर चौक के डंगोह खास में मंगलवार रात को एक पशुशाला जल कर राख हो गई, अग्रिकांड मे डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि पशुशाला के अंदर बंधे हुए पशुओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया अन्यथा नुकसान इससे ज्यादा भी हो सकता था। पीडि़त संजीव कुमार के अनुसार पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उसकी पशुशाला में आग लग गयी है। पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते पता न चलता तो आग घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड से उनकी चारे की मशीन मोटर जल गई, इसके इलावा 150 मक्की के लठे, टिन की 45 चादरें नष्ट हो गई। 8 किवंटल तूड़ी के साथ साथ लकड़ी भी जल कर राख हो गई। ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी और उपप्रधान सुभाष कंवर ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि संजीव कुमार बीपीएल परिवार से संबंधित है और प्रशासन उसे तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है,प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण शार्ट शर्किट लग रहा है,फिर भी पुलिस छानबीन कर रही है। पटवारी रोहित कुमार ने बताया कि अग्निकांड से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है।
एके कालिया की रिपोर्ट

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App