डलहौजी में कम ही आ रहे सैलानी

By: Nov 30th, 2018 12:10 am

डलहौजी—पर्यटन नगरी में पर्यटकों की आवाजाही में कमी आने से छाई वीरानी के चलते कारोबार बुरी तरह मंदी की चपेट में आ गया है। हालात ये हंै कि इन दिनों इक्का- दुक्का पर्यटक ही डलहौजी का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों की आमद में कमी के चलते स्थानीय कारोबारी भी सांझ ढलते ही दुकानें बंद कर घरों की राह पकड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी डलहौजी की अधिकांश अर्थव्यवस्था पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर है। पर्यटकों की कमी के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी चिंतित नजर आ रहे हैं, जबकि छोटे-बड़े होटल संचालकों द्वारा पर्यटकों को अपनी ओर रिझाने के लिए भारी डिस्काउंट देने के बावजूद होटल्स खाली पड़े हैं। डलहौजी के सभी पर्यटन स्थलों पंजपूला, खजियार, कालाटोप व माल रोड आदि पर भी पर्यटकों की चहलकदमी में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इन टूरिस्ट प्वाइंट्स की रौनक गायब होने से पर्यटन कारोबारियों का धंधा चौपट हो गया है। कारोबारी शालु, पंकज, सरोज, गजल, राम सिंह व नितिन आदि ने बताया कि इन दिनों में कुछ ज्यादा ही मंदा चल रहा है। अब इस वर्ष की आखिरी उम्मीद आगामी दिनों में नववर्ष व क्रिसमस की सेलिब्रेशन से है, जिस दौरान पर्यटक डलहौजी का रुख कर सकते हैं। इससे पिछले कुछ अरसे से चल रही मंदी की मार से राहत मिलने की आस है। उन्होंने बताया कि भारी डिस्काउंट के बावजूद इन दिनों डलहौजी पर्यटकों के दीदार को तरस कर रह गई है। पर्यटकों की आवाजाही से भरी रहने वाली शहर की सड़कों पर वीरानी छाई हुई है। बहरहाल, अब शहर के होटल कारोबारियों व दुकानदारों की कारोबार के पटरी पर लौटने की तमाम उम्मीदें क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मनाने के लिए उमड़ने वाली पर्यटकों की भीड़ पर टिकी हुई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App