तांदी पेट्रोल पंप समय से पहले बंद

By: Nov 18th, 2018 12:05 am

 केलांग—लाहुल के एक मात्र तांदी पेट्रोल पंप को एक सप्ताह पहले ही प्रशासन ने बंद कर दिया है। ऐसे में अब लाहुल में वाहन चालकों की दिक्कतंे बढ़ गई हैं। वाहन चालकों ने प्रशासन व एलपीएस पर  आरोप लगाया है कि हर साल जहां सर्दियांे में पेट्रोल पंप  बंद करने की सूचना लोगों को दी जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन व एलपीएस की तरफ  से ऐसी कोई भी सूचना लोगों को नहीं दी गई। लिहाजा वाहन चालक तेल का स्टॉक इक्ट्ठा नहीं कर सके। ऐसे मंे अब इसका खामियाजा एक तरफ जहां वाहन चालक भुगत रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैं। लाहुल के कुछ क्षेत्रांे में बर्फ अधिक होने के कारण सड़कों पर छोटे वाहन ही जा पा रहे हैं, लिहाजा यहां वे टैक्सी वाले लोगांे से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं, जिन्होंने पहले ही तेल का भंडारण कर लिया है। जिन के पास पेट्रोल-डीजल नहीं है, उन टैक्सियों के ड्राइवरों ने अपने वाहन खड़ा कर दिए हैं और प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। यहां बता दें कि लाहुल में एक ही पेट्रोल पंप है, जो तांदी में चल रहा है, जिसका संचालन एलपीएस करता है। ऐसे में तेल की कमी व भरपाई को लेकर एलपीएस पर भी वाहन चालक सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लाहुल में नवंबर माह के अंत में उक्त पेट्रोल पंप को बंद किया जाता था, लेकिन इस बार पहले ही बिना सूचना के यह पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया। उधर, एलपीएस के चेयरमैन केवल सिंह का कहना है कि हाल ही में दो तेल के टैंकर लाहुल के लिए मंगवाए गए थे, लेकिन बर्फबारी में फंसे वाहन यहां चले रेस्क्यू अभियान के दौरान दो तेल के टैंकरों का तेल एक ही दिन में खत्म हो गया। उन्होंने बतया कि सर्दियों के लिए पेट्रोल पंप में करीब 14 हजार लीटर पेट्रोल व 20 हजार लीटर डीजल स्टोर कर लिया गया है, जो आगामी पांच माह तक चलेगा। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि उक्त पेट्रोल पंप का संचालन एलपीएस करता है। इसे समय से पहले बंद करने का फैसला भी उन्हीं का होगा। प्रशासन ने इसे बंद करने के आदेश नहीं दिए हैं। बहरहाल लाहुल में पेट्रोल व डीजल को लेकर जल्द घमासान होने के असार पैदा होने लगे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App