तेल कंपनियां बढ़ाएंगी नेटवर्क

By: Nov 26th, 2018 12:01 am

 चंडीगढ़ —तेल कंपनियों ने एक साथ आते हुए घोषणा की कि वे बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र में अपने खुदरा आउटलेट नेटवर्क को बढ़ाएंगे। संदीप जैन, मुख्य महाप्रबंधक आई/सीए पंजाब राज्य कार्यालय, राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग (पंजाब राज्य) ने कहा कि हमारी देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए ऊर्जा की जरूरतें कई गुना बढ़ रही हैं। पीएसयू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी बीपीसीएलए एचपीसीएल और आईओसीएल) पेट्रोल और डीजल की मांग में वृद्धि के साथ खुदरा आउटलेट (पेट्रोल पंप) नेटवर्क विस्तार शुरू कर रही हैं। पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री लगभग क्रमशः8 प्रतिशत और चार प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है। श्री जैन ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा खुदरा आउटलेट नेटवर्क (पेट्रोल पंप) का विस्तार मुख्य रूप से नए बन रहे राजमार्गों, कृषि बहुल क्षेत्रों और औद्योगिक केंद्रों जैसे उभरते बाजारों में ग्राहकों की बढ़ती ईंधन आवश्यकताओं और सुविधा को पूरा करने के लिए किया जाता है। ग्रामीण, दूरस्थ और दूरदराज के इलाकों में खुदरा आउटलेट नेटवर्क का विस्तार उत्पाद की पहुंच के इरादे से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण कृषि मांग और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुख्य रूप से मिलने वाले एचएसडी की गुणवत्ता और सही मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App