दादी मां के नुस्खे

By: Nov 10th, 2018 12:05 am

*रात को सोते समय सात काली मिर्च और उतने

ही बताशे चबाकर सो जाएं। बताशे न मिलें तो काली मिर्च व मिसरी मुंह में रखकर धीरे-धीरे चूसते रहने से बैठा गला खुल जाता है।

*सोते समय एक ग्राम मुलहठी की छोटी सी गांठ मुख में रखकर कुछ देर चबाते रहें। फिर मुंह में रखकर

सो जाएं। सुबह तक गला साफ

हो जाएगा।

*एक कप पानी में 4-5 काली मिर्च एवं तुलसी की थोड़ी सी पत्तियों को उबालकर काढ़ा बना लें और इस काढ़े को पी जाएं। इससे गले की खराश दूर होती है।

*गुनगुने पानी में सिरका डालकर गरारे करने से भी गले के रोग दूर हो जाते हैं।

*गले में खराश होने पर सुबह-सुबह सौंफ  चबाने से बंद गला खुल जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App