दादी मां के नुस्खे

By: Nov 24th, 2018 12:04 am

* भोजन करने के बाद पांच पत्ते तुलसी के खाने से मुंह से बास नहीं आती।

* बालतोड़ होने पर दूध को फिटकरी से फाड़ कर  कपड़े में रख कर बालतोड़ पर बांधें। आराम मिलेगा।

* आग से जल जाने पर कच्चे आलू को पीस कर उसका रस निकाल  लें, फिर जले हुए स्थान पर उस रस को लगाने से आराम मिलता है।

* जुकाम में एक पाव गाय का दूध गर्म करके उसमें 10-12 दाने काली मिर्च और थोड़ी सी मिसरी को मिलाकर रात को सोते समय पी लें। आराम मिलेगा

* मूली का रस पीने से पुरानी खांसी दूर हो जाती है।

* देशी घी को थोड़ा गर्म करके नाक में डालने से जुकाम से आराम मिलता है और यह कफ को भी दूर करता है।

* कफ से परेशान हैं, तो गर्म दूध में सोंठ और थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।

* सुबह-शाम दूध के साथ च्यवनप्राश खाने से जुकाम और खांसी दूर हो जाती है।

* शहाद का सेवन करने से भी खांसी ठीक हो जाती है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App