दिल्ली की पंजाब के हाथों 10 विकेट से हार

By: Nov 30th, 2018 4:12 pm

दिल्ली की पंजाब के हाथों 10 विकेट से हार

नयी दिल्ली-विनय चौधरी (39 रन पर चार विकेट) अौर मयंक मार्कंडेय(30 रन पर तीन विकेट) की गेंदबाजी से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम कर ली। इस जीत से पंजाब काे बोनस सहित सात अंक मिले। दिल्ली की टीम मैच के दूसरे ही दिन पारी से हार की कगार पर दिख रही थी लेकिन टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों वरूण सूद(25) और पुलकित नारंग(31 रन) ने टीम को संभाला। दिल्ली की दूसरी पारी 84.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी जिससे उसे मात्र 4 रन की मामूली बढ़त मिल पायी। पांच रन के हास्यास्पद लक्ष्य का पीछा करते हुये पंजाब ने दूसरी पारी में 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। जीवनजोत सिंह ने नाबाद छह और अभिषेक शर्मा ने नाबाद दाे रन बनाये।इससे पहले दिल्ली ने दूसरी पारी की शुरूआत कल के छह विकेट पर 106 रन से आगे बढ़ाते हुये की। उस समय अनुज रावत पांच रन और वरूण सूद शून्य पर नाबाद थे। अनुज ने 42 गेंदों में एक चौका लगाया और 12 रन ही बना सके। मार्केंडे ने उन्हें सुबह पहले और दिल्ली के सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया। वरूण ने 89 गेंदों की जुझारू पारी खेली और दो चौके लगाकर 25 रन बनाये। उन्होंने नारंग के साथ 54 रन जोड़े और दिल्ली को पारी की हार से बचाया। वह आठवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये। विकास मिश्रा(शून्य) खाता खोले बिना मार्कंडेय की गेंद पर पगबाधा हो गये जबकि नारंग ने 117 गेंदों में एक चौका लगाकर 31 रन बनाये और आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये जिसके साथ दिल्ली की पारी 179 रन पर सिमट गयी। पंजाब के मनदीप सिंह मैन आॅफ द मैच बने।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App