दिवाली पर जिला में करोड़ों का कारोबार

By: Nov 9th, 2018 12:10 am

नाहन—जिला सिरमौर में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान जिला भर में जहां बाजारों में उत्सव का माहौल रहा वहीं पूरे बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए थे। लोगों ने जहां दिल खोलकर आतिशबाजी चलाई। वहीं दीपावली के शुभ पर्व पर इलेक्ट्रॉनिक व घर की अन्य साजो सामान की वस्तुओं को भी खरीदने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। देश के सर्वोच्च न्यायालय के आतिशबाजी के लिए निर्धारित 8ः00 से 10ः00 के समय का हिंदुओं के जश्न पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा तथा लोग रात भर आतिशबाजी चलाते रहे। करीब 12ः00 बजे तक लोगों ने अपने अपने घरों में यहां दीपों के पर्व को मनाया वहीं आतिशबाजी से भी आसमान को जगमगा कर रखा महान शहर मानो दुल्हन की तरह आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था। इसके अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में पावटा साहिब औद्योगिक नगरी काला आम सराहा ददाहु राजगढ़ सिलाई आदि क्षेत्रों में भी दीपावली का जश्न बुलंदियों पर रहा नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आतिशबाजी के स्टाल पर लोग देर शाम तक खरीदारी करते रहे। इसके अलावा नहान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पटाखों की कम कीमतों की वजह से लोगों ने लाखों रुपए की आतिशबाजी पड़ोसी राज्य हरियाणा से खरीदी। एक अनुमान के मुताबिक दीपावली पर जिला सिरमौर में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ लोगों ने बाजारों में छाई मंदी की भी परवाह नहीं की तथा दीपों के पर्व को जश्न के रूप में मनाया चारों और धुएं के गुबार उठे हुए थे परंतु लोग आतिशबाजी को चलाने से पीछे नहीं हट रहे थे । दीपावली के दौरान जिला सिरमौर में किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है । मात्र जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में दो-तीन छोटी-छोटी घटनाएं हुई परंतु उसमें मात्र एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ। इसके अलावा एक अन्य घटना में नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ले में एक मकान पर लोहे की वस्तु गिरने से आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया था परंतु पुलिस व सेना के विशेषज्ञों के मौके पर पहुंचने से लोगों ने फिर से आतिशबाजी के जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App