‘दिव्य हिमाचल’ के ‘दंगल’ में लाड़लों संग बेटियों का धमाल

By: Nov 19th, 2018 12:05 am

कसौली -प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से परवाणू में रविवार को मेगा इवेंट ‘दंगल’ का शानदार आगाज हुआ। विभिन्न वर्गों के बीच हुए मुकाबलों में पहले दिन हिमाचल की दंगल गर्ल्ज छायीं रहीं। पहले दिन विभिन्न वर्गों में कुल 90 पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बेटियों के मुकाबले रहे। इनके 40 किलोग्राम भार वर्ग में स्निग्धा विजेता व किरण उपविजेता रहीं। 43 किलो में विजेता हिमानी व उपविजेता चांदनी रहीं। 46 किलो में दिवांशी प्रथम व चेतना दूसरे स्थान पर रहीं। 49 किलो में प्रेरणा विजेता व उपविजेता प्रियंका रहीं, जबकि 53 किलो भार में खुशी विनर और भावना रनरअप रहीं। वहीं लड़कों के अंडर-17 मुकाबलों में 45 किलो वर्ग में विजेता बरोटीवाला के साहिल व उपविजेता बलराम रहे। 48 केजी में विजेता दिशांत व उपविजेता विकास रहे। 51 किलो में सतीश प्रथम व अभिषेक द्वितीय रहे। 55 किलो में जमील विजेता व हर्ष उपविजेता और 60 किलो में शुभम फर्स्ट व इरफान सेकेंड रहे। इससे पहले शहर के आनंद पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष हरमेल धीमान ने किया। दंगल का समापन नगर परिषद अध्यक्ष परवाणू ठाकुर दास शर्मा ने बच्चों को इनाम देकर किया।

इन्होंने बढ़ाई शोभा

परवाणू में आयोजित ‘दंगल’ के दौरान वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष हरबेल धीमान, लायंस क्लब परवाणू-कालका टीम, मानव सेवा संस्था टीम परवाणू, उद्यमी गौतम सुराणा, राजीव जैन, राहुल शर्मा, वरुण कपूर, अजमेर टोनी, राजन ट्रेडर्स भूषण मित्तल, संदीप चौहान, वीरेंद्र सहगल, सतीश बैरी, नगर परिषद के अध्यक्ष परवाणू ठाकुर दास शर्मा, मिक्रोटेक राजीव जैन, संदीप प्रभाकर, भूपेंद्र, गुरुप्रीत, विभिन्न संस्थाओं के शमिंद्र गर्ग, विकास सेठ, नरेश जौली, विनोद गुप्ता, अतुल शर्मा, राजीव, परवीन, चांद कमल, जीत कुमार, अतुल कुमार व अनिल आदि ने शोभा बढ़ाई।

मेट पर चमकी छिपी प्रतिभाएं

परवाणू में आयोजित ‘दंगल’ में खिलाडि़यों ने मेट पर नंगे पांव लोहा मनवाया। ‘दंगल’ के दौरान खिलाडि़यों के अंदर छिपी खेल भावना को देखकर हर कोई दंग रह गया। परवाणू शहर के आनंद ग्राउंड में हुए ‘दंगल को को देख सभी ने ‘दिव्य हिमाचल’ का इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App