दिसंबर में होगा विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ का अधिवेशन

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

नालागढ़—हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन कांगड़ा में निर्धारित कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी समय दे दिया है और यह अधिवेशन दिसंबर माह में 20 से 25 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। संघ के प्रेस सचिव देविंद्र संधू ने प्रदेश के सभी विद्युत तकनीकी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह कांगड़ा में होने वाले अधिवेशन के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं और सम्मेलन का हिस्सा बने। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष नेकराम ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालिग राम व हरि सिंह राणा, संयोजक सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, अजय पराशर व युसुफ अली, मेहन चंद वर्मा, प्रदेश महामंत्री दुनी चंद ठाकुर, अतिरिक्त महामंत्री देविंद्र कुमार संधू व सुरेंद्र पराशर, संगठन मंत्री लक्ष्मण कपटा, अरूण ठाकुर, उत्तम सिंह, पूर्ण वर्मा, मदन वर्मा, प्रदेश वित्त सचिव रणवीर ठाकुर, सचिव अनिल सकलानी व राम प्रकाश परिहार ने कहा कि विद्युत बोर्ड में कार्यरत सभी तकनीकी कर्मचारियों के रिस्क अलाउंसिज व टूल भत्ता को दोगुना करने व मोबाइल भत्ता व सब स्टेशनों में कार्यरत अन्य श्रेणी जैसे इलेक्ट्रीशियन व लाइनमैन, एएलएम सहायक लाइनमैन, टीम मेट को शिफ्ट भत्ता व खतरा भत्ता देने के लिए विद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग व  बिजली मंत्री अनिल शर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग से सब स्टेशनों में कार्यरत व पॉवर हाउस जरनेशन विंग में सभी तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 19 नवंबर को बोर्ड प्रबंधक से हुई बैठक में सब स्टेशन स्टाफ की पदोन्नति में आए हुए ठहराव के बारे में चर्चा हुई, जिसमें सब स्टेशन फोरमैन के 22 पद व 56 पद जेई सब स्टेशन के शीघ्र भरने का प्रबंधक वर्ग ने आश्वासन दिया है। उन्होंने 115 पद एडहॉक जेई सब स्टेशन भरने के लिए बोर्ड प्रबंधन वर्ग से मांग रखी है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App