दुगाना में ग्यास पर्व पर परशुराम का जागरण

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – गिरिपार क्षेत्र के बड़े गांवों मंे शुमार गांव दुगाना मंे ग्यास पर्व के मौके पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में नवयुवक मंडल के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चरित्र का मंचन किया। इस मौके पर गांव के लोगों सहित आसपास की दर्जनों पंचायतों सहित दूर-दूर से भी हजारों की तादाद मंे श्रद्धालु जागरण में पहुंचे। सर्वप्रथम भगवान परशुराम मंदिर में पहुंचे लोगों ने माथा टेककर सुख-शांति की कामना की। उसके बाद चार पहर की विशेष पूजा होती रही और युवाओं द्वारा रात्रि जागरण करने आए लोगों के मनोरंजन के लिए नाटक मंचन और गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो सुबह तक चला। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि असिस्टेंट मैनेजर राज्य सहकारी बैंक सुनील ठाकुर ने शिरकत कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। क्लब के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि दुगाना गांव में भगवान परशुराम का मंदिर है तथा ग्यास पर्व पर यहां दूर-दूर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु रात्रि जागरण को पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा रात को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सभी ग्रामीणों व बाहर से आए मेहमानों के लिए मंदिर समिति द्वारा भंडारे का प्रबंध किया गया था, जिसमंे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के माशू, कुंहट और कांटीमश्वा आदि गांवों में भी ग्यास पर्व के रूप में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। दुगाना गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जगत सिंह पुंडीर, माया राम पुंडीर, दया राम पुंडीर, चतर सिंह पुंडीर, मुुंंशी राम पुंडीर, रघुवीर पुुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, कुलदीप पुंडीर, नवयुवक मंडल दुगाना प्रधान राकेश पुंडीर, कमलेश पुंडीर, सुभाष पुंडीर, प्रवीन पुंडीर, सुनील पुंडीर, गुलाब पुंडीर, प्रदीप पुंडीर, अनिल पुंडीर आदि भी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App