दूध से ज्यादा गोमूत्र-गोबर महंगा

By: Nov 17th, 2018 12:10 am

जमली धाम में गोपाष्टमी पर बोले पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

हमीरपुर—गाय के दूध से कहीं अधिक आय गाय के गोबर और गोमूत्र से हो सकती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का। धूमल शुक्रवार को जमली धाम में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सीएम ने गोधन पर चर्चा करते हुए कहा कि चाहे मजबूरी हो या फिर समय का प्रभाव, आज लोग गाय के बलदायक और निरोगी दूध को छोड़ कर पैकेट बंद दूध पीने को तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लगभग अधिकांश जीवनबर्द्धक दवाइयों में गोमूत्र का उपयोग किया जाता है। कैंसर जैसी भयानक जानलेवा बीमारी में गोमूत्र का सेवन लाभदायक होता है। पहाड़ी देशी गाय के उत्पाद बहुत लाभदायक और प्रभावशाली होते हैं। पहाड़ी गाय की पीठ विदेशी गाय की तुलना में उभार युक्त होती है। इसी उभार से गाय सूर्य की ऊर्जा को खुद में समाहित करती है। यही उर्जा आगे गाय के दूध व मूत्र आदि में जाती है। तभी गाय का दूध हल्के पीले रंग का होता है। वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हो चुका है कि गाय पर परमाणु विकिरणों का असर कदापि नहीं होता।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App