देश सेवा को तैयार 121 गोरखा जवान

By: Nov 4th, 2018 12:20 am

सुबाथू में फौजियों ने खाई कसम,  ब्रिगेडियर संधू ने ली सलामी

सुबाथू – मैं भारतीय सेना का जवान गीता पर हाथ रख कर कसम खाता हूं कि मैं अपने देश व संविधान की हर परिस्थितियों में पालन करूंगा। मुझे देश की रक्षा के लिए जहां कहीं भी हवा, पानी व वायु के रास्ते तैनात किया जाएगा, मैं देश की रक्षा करने के लिए तैनात रहूंगा। कुछ ऐसे ही शब्दों के साथ 14 जीटीसी के धर्म गुरु सूबेदार रामबनी पाठक ने 136 कोर्स  के 121 जवानों को 42 सप्ताह के कठिन ट्रेनिंग करने के बाद तेज बारिश के बीच विविधत रूप से भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ दिलाई। सुबाथू में शनिवार को 14 जीटीसी के ऐतहासिक सलारिया स्टेडियम में भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) ने पहली बार इस भव्य परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।  इस अवसर पर चार जीआर के सुजन बहादुर को बेस्ट रंगरूट के खिताब से नवाजा गया और उन्हें चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 14 जीटीसी के सेना बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत कीं। साथ ही खुखरी डांस का भी आयोजन किया गया। गौर हो कि सुबाथू में स्थापित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र देश भर के सैनिकों को दुश्मन से लड़ने का प्रशिक्षण देता है। इस प्रशिक्षण में एक ही बात सिखाई जाती है कि टे्रनिंग में पसीना बहाने वाला जवान कभी जंग में खून नहीं बहाता।  जंग में गोरखा फौज का एक ही लक्ष्य होता है, ‘कायर हुनू भंदा मरनों राम्रो’। इतिहास बयां करता है कि जब गोरखा फौज जंग में जय महाकाली, आयो गोरखाली का नारा लगाते हैं, तो दुश्मन थरथर कांपता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App