दो बजे के बाद त्रियूंड को एंट्री बंद

By: Nov 23rd, 2018 12:01 am

कांगड़ा पुलिस ने सुरक्षा के चलते तय किए आने-जाने के नियम

धर्मशाला – विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग  साइट त्रियूंड में दोपहर दो बजे के बाद प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही शराब सहित अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों को भी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस विभाग कांगड़ा ने  त्रियूंड ट्रैकिंग  के दौरान हुई दुर्घटनाओं और खतरों को भांपते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज के ट्रैकिंग साइट  त्रियूंड में जाने वाले पर्यटकों और ट्रैकरों को पुलिस विभाग कांगड़ा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।  पर्यटकों के रास्ते भटकने, गिर जाना, लापता होने सहित मृत्यु होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। गलूं चैक पोस्ट के आगे की भौगोलिक स्थिति के अनुसार अब सर्दियों के मौसम में कभी भी बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही भालुओं के लगातार हो रहे हमले भी परेशानी बने हुए हैं। हाल ही में नड्डी के तोतारानी, शाहपुर और खनियारा में भालू द्वारा हमले करने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में सर्दियों में निचले क्षेत्रों में भी वन्य प्राणियों के हमले का अंदेशा बना हुआ है। पुलिस अधिक्षक कांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट 2007 की धारा 111 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए होटलियर्ज, ट्रैकिंग कारोबारियों और पर्यटकों को आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा की दृष्टिगत ट्रैकर्स को गलूं माता मंदिर से  त्रियूंड जाने की समयसारिणी तय कर दी है। इसके तहत  त्रियूंड जाकर उसी दिन लौटने वाले पर्यटक सुबह 11 बजे के बाद त्रियुंड नहीं जा सकेंगे। पर्यटकों को सुबह 11 बजे से पहले-पहले ही ट्रैक पर जाने अनुमति मिलेगी। इसके अलावा रात्रि ठहराव पर जाने वाले पर्यटक दोपहर दो बजे के बाद ट्रैकिंग पर नहीं जा सकेंगे। दो बजे से पहले ही गलूं से यात्रा शुरू करनी होगी, ताकि छह किलोमीटर पैदल ट्रैक में वे रात से पहले-पहले पहुंच सकें। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि  त्रियूंड ट्रैकिंग साइट में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। नियमों के तहत ही ट्रैकिंगं स्थल पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App