दो मोटरसाइकिल भिड़े, 3 की मौत

By: Nov 4th, 2018 12:20 am

 पेश आया दर्दनाक हादसा, एक सवार घायल

ज्वालामुखी  –नेशनल हाईवेज-88 धर्मशाला से शिमला पर शनिवार दोपहर बाद लगभग चार बज कर बीस मिनट के करीब ज्वालामुखी के अद्धे दी हट्टी में दो बाइक्स में आमने-सामने टक्करा गईं। हादसे में सवार चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, दो को ज्वालामुखी सिविल अस्पताल लाया गया, यहां पर तीसरे की भी मौत हो गई। चौथा युवक बुरी तरह से घायल है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया। जानकारी के मुताबिक राहुल पुत्र देवराज और पंकज पुत्र पवन कुमार निवासी कलरू पंचायत कथोग नादौन से ज्वालामुखी बाइक पर  आ रहे थे और अजय पुत्र मदन व जीत पुत्र सोहन लाल निवासी जिला नागौर राजस्थान, जो दरंग ज्वालामुखी में रहते हैं और मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं, वे ज्वालामुखी से नादौन बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान अद्धे दी हटट्ी के पास लगभग चार बज कर बीस मिनट पर दोनों बाइक्स आपस में टकरा गईं। सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के डा. सतिंद्र वर्मा ने बताया कि  मौके पर ही पंकज और जीत कुमार की मौत हो गई थी, जबकि राहुल ने अस्पताल पहुंचने पर उपचार के बाद दम तोड़ा है। अजय कुमार घायल है, उसको भी चोटें आई हैं, उसको टीएमसी रैफरकर दिया है। दुर्घटना की खबर सुनते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया  और एसडीएम राकेश शर्मा, डीएसपी योगेश दत्त जोशी, तहसीलदार जगदीश शर्मा, नायब तहसीलदार पुरुषोतम शर्मा, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी व अन्य विभाग के अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे। एसडीएम राकेश शर्मा ने घायल का हाल चाल पूछा।  वहीं मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए व घायल के परिजन को पांच हजार रुपए मौके पर फौरी राहत के तौर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App